CCC IMPORTANT QUESTION NOTES
1.लाइनेक्स(LINUX), योनेक्स(UNIX) एंड विंडोज(WINDOWS) यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम(OPERATING SYSTEM) के प्रकार हैं.
2. नेटवर्क हार्डवेयर सॉफ्टवेयर और डाटा को अधिकृत प्रयोक्ताओं के बीच शेयर करता है
3.डिस्क के मुख्य डायरेक्टरी को रूट डायरेक्टरी कहते हैं
4.एंटीवायरस सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी यूटिलिटी का उदाहरण है
5.इनपुट आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइस का एक समूह बना दिया जाए तो यह कंप्यूटर सिस्टम को निरूपित करता है
6.वेब पेज के रूप में वर्ड की फाइल को सेव करने के लिए उसे HTML फॉर्मेट में सेव करना पड़ेगा
7. टाइप करने पर जिस स्पेस में टेक्स्ट डाला जाएगा उसके दाएं स्क्रीन(screen tip) डिस्प्ले होगा
8. किसी फाइल को फ्लॉपी डिस्क से हार्ड डिस्क में कॉपी करने के बाद में हार्ड डिस्क में खोलना बेहतर है क्योंकि हार्ड डिस्क पर अधिक store कर सकते हैं
9. शिक्षा संस्थान सामान्यतः अपने डोमेन नाम में .edu का प्रयोग करते है
10. कंप्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड मदरबोर्ड कहलाता है
11.फाइलों को फ़ोल्डरों में स्टोर करके व्यवस्थित किया जाता है
12.जब हम डॉक्यूमेंट में scroll करते हैं तब insertion point move नहीं होता है
13.पेज पर चार टॉप ,बॉटम, राइट, लेफ्ट मार्जिन होते हैं
14.नई प्राप्त हुई email inbox मैं स्टोर होती है
15. निर्देशों की इस श्रंखला को प्रोग्राम कहते हैं जो कंप्यूटर को यह बताती है कि करना क्या है और कैसे करना है
16.सबसे ज्यादा प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस कीबोर्ड है
17.एप्लीकेशन प्रोग्रामों की फाइलों में प्रयुक्त होने वाला सबसे कॉमन एक्सटेंशन .exe है
18.कंप्यूटर को उस विशाल नेटवर्क को WEB कहते हैं जो सारे विश्व में लाखों लोगों को कनेक्ट कर देता है
19.कंप्यूटर सिस्टम में सभी इनपुट और आउटपुट डिवाइसों को परिभाषित करने के लिए हार्डवेयर शब्द का प्रयोग किया जाता है
20.सीडी रोम और c d r w में अंतर c d r w में राइट किया जा सकता है लेकिन सीडी रोम में रीड किया जा सकता है
21.कंपाइलर और ट्रांसलेटर एक तरह के सॉफ्टवेयर होते हैं
22.मैग्नेटिक टेप स्टोरेज मीडिया केबल sequential access प्रोवाइड करता है
23.सामान्यतः वेब adress URL में स्थित होता ह
24. जब आप एक page कुछ टेक्स्ट को किसी अन्य दूसरे पेज पर move करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छी विधिकट एंड पेस्ट है
25. spam को जंक ईमेल या कंसोलिडेटेड बल्क मेल के रूप में भी जाना जाता है
26.e commerce कॉमर्स इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय विक्रय है
27. सीपीयू का प्रमुख कार्य प्रोग्राम अनुदेश पर अमल करना तथा डाटा और जानकारी प्रोसेस करना है 28.मल्टीमीडिया वेब पेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लीकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज Java है
29.HTML डॉक्यूमेंट बनाने के लिए टेक्स्ट एडिटर की जरूरत होती है
30.कंप्यूटर ट्रांसलेशन प्रोग्राम के बिना सीधे मशीन लैंग्वेज भाषा को समझती है
31.पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को rebooting कहते हैं
32.एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन चलाने की ऑपरेटिंग सिस्टम की क्षमता को मल्टीटास्किंग कहते हैं
33.मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर को एक्सेस करने के लिए user टर्मिनल का प्रयोग करते हैं
34 टैब कुंजी का प्रयोग स्क्रीन में cursor को move करने तथा पैराग्राफ को एडिट करने के लिए किया जा सकता है
35.save or save as के लिए फाइल menu ko select किया जाता है
36.किसी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए कंट्रोल पी(ctrl+P) प्रेस किया जाता है उसके बाद enter press किया जाता है
37.चार्ट बनाने के लिए chart wizard का प्रयोग किया जाता है
38.यूआरएल URL का फुल फॉर्म यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर होता है
39.CPU में एक कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट तथा मेमोरी शामिल है
40.एक्सेल में शॉर्टकट कुंजी कंट्रोल प्लस आर(ctrl+r) का प्रयोग किया जाता है राइट साइड में सेलेक्ट किए गए cell को भरने के लिए
41.कंप्यूटर को रिबूट करने के लिए alt+ctrl+del
42.बैक, कैमरा, फेल्ड ,रिकॉर्ड, फाइल डेटाबेस छोटे से बड़े क्रम में
43.PCS (पल्स कोड मोड्यूलेशन) एनालॉग तो डिजिटल का एक उदाहरण है
44.dial up इंटरनेट एक्सेस का क्या लाभ है यह विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है
45.बैकअप मूल स्रोत से सभी किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा का संरक्षण करना है
46.ब्राउज़र इंटरनेट पर web page देखने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया सॉफ्टवेयर
47.एक एक्सेल वर्कशीट का नाम बदलने के लिए वर्कशीट टैब पर डबल क्लिक करें और एक नया नाम टाइप करें
48.वेब सर्वर से किसी वेबसाइट या वेब कंटेंट में प्रवेश पाने के लिए क्लाइंट को रिक्वेस्ट भेजना पड़ता है 49.यदि आप फ्लॉपी की फाइलों को डिलीट करने की कोशिश करते हैं तो फाइल डिलीट हो जाती है फिर से रिस्टोर नहीं की जा सकती
50.आप डिजिट के बाइनरी नंबर को वाइट(byte) कहते हैं
51.फ्रीवेयर के दो उदाहरण लिनक्स और यूनिक्स हैं
52.रिलेशनल डेटाबेस में एक डाटा स्ट्रक्चर है जो एक सिंगल टॉपिक संबंधी इंफॉर्मेशन को पंक्तियों और स्तंभों में व्यवस्थित करता है TABLE
53.डिलीट किया हुआ डाटा डेस्क पर रहता है जब तक रीसायकल बिन को खाली ना किया जाए
54.कंप्यूटर में डिस्क डिस्क ड्राइव में डाली जाती है
55.टेक्स्ट और अन्य डाटा को क्लिपबोर्ड temporary एरिया में स्टोर किया जाता है और बाद में किसी दूसरी जगह पर paste किया जाता है
56. d o c, .HTML यह एक्सटेंशन के उदाहरण है
57.इंस्ट्रक्शन कि उस श्रृंखला को प्रोग्राम कहते हैं जो कंप्यूटर को बताती है क्या करना है और कैसे करना है
58.कीबोर्ड में कैपिटल लेटर को कैप्स लॉक दबाकर इस्तेमाल करते हैं
59.रोम नॉन वोलेटाइल मेमोरी का उदाहरण है
60. सेव करना मैमोरी से स्टोरेज माध्यम में डॉक्यूमेंट को कॉपी करना का प्रोसेस है
61.लैंड लोकल एरिया नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर से इंफॉर्मेशन और पेरीफेरल उपकरण शेयर कर सकते हैं 62.कंप्यूटर का कौन सा भाग सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है डिस्क ड्राइव
63.एक फाइल के विषय को देखते हैं mouse दाएं बटन को दो बार दबाने से
64.ब्राउज़र इंटरनेट पर वेबपृष्ठ देखने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया सॉफ्टवेयर
65.जब एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ा जाता है और सूचनाओं को भेजा जाता है तो इसे रिमोट डेस्कटॉप कहा जाता है
66. मेमोरी ram या रोम की दक्षता मापी जाती है मेगा बाइट
67.टीसीपी आईपी (TCP/IP)इंटरनेट का स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल है
68.जब आप PC वूट अप् करते हैं तब ऑपरेटिंग सिस्टम के अंश डिस्क से मेमोरी में कॉपी होते हैं
69.एक ही डाटा को कई जगहों पर सेव करना रेजीडेंसी(RESUNDENCY) कहलाता है
70.जब आप मॉनिटर पर सेव क्लिक करते हैं और ड्राइव में फ्लैश ड्राइव या फ्लॉपी डिस्क नहीं होता तो आपके द्वारा प्रयुक्तडॉक्यूमेंट या एप्लीकेशन हार्ड ड्राइव पर होता है
71.यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कंप्यूटर पर कौन सा प्रोग्राम उपलब्ध है इंस्टॉल प्रोग्राम की लिस्ट के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करके
72. कट कॉपी और पेस्ट करने के लिए एडिट मैन्यू सिलेक्ट किया जाता है
73. NUMERIC KEYS से NUMBER जल्दी टाइप किए जा सकते हैं
74.OCTAL सिस्टम में किसी नंबर को निरूपित करने के लिए बाइनरी सिस्टम से ज्यादा डिजिट की जरूरत होती है
75.कंपाइलर प्रोग्राम SOURCE CODE को OBJECT CODE में अनुवाद करता है
76.डिवाइस ड्राइवर ऑपरेटिंग सिस्टम का अंतर्मन भाग होता है
77.सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और INTERNAL RESOURCES MANAGE करने में सहायता करता है
78.वर्ड प्रोसेसिंग में तीसरे पैराग्राफ को 5 पैराग्राफ के बाद ले जाने का प्रभावशाली तरीका कट और पेस्ट है
79. पेज पर शब्द टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के रूप में दिखेंग
80. डॉक्यूमेंट बनाने के लिए बेसिक HTML का प्रयोग करने का लाभ यह है कि सभी Browser डॉक्यूमेंट को डिस्प्ले कर सकते हैं
81.हार्ड डिस्क नॉन वोलेटाइल प्रकार का स्टोरेज है
82. वर्ड में कॉलम डाटा बनाने के लिए टाइप सेट करें या टेबल मेनू का प्रयोग करें
83.MODEM -MODULATOR DEMODULATOR
84.ईमेल- इलेक्ट्रॉनिक मेल
85.इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है
86.सूचना राजपथ इंटरनेट को कहते हैं
87.ईमेल का जन्मदाता RAY TOMILSON माना जाता है
88.www के अविष्कारक टीम बर्नर्स ली है
89.इंटरनेट का स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल टीसीपी आईपी है
90.सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि संप्रेषण है
91.वेब पेज को रीलोड करने के लिए रिफ्रेश दबाया जाता है
92.ईमेल लिखना पत्र लिखने के समान है
93.पेज पर शब्द टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के रूप में दिखेंगे
94.डॉक्यूमेंट बनाने के लिए बेसिक HTML का प्रयोग करने का लाभ यह है कि सभी ब्राउज़र डॉक्यूमेंट को डिस्प्ले कर सकते हैं
95.मोशन पिक्चर क्लिपर को बदलने के लिए वीडियो एडिटिंग का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है
96. SPACE ईमेल का भाग नहीं है
97.rediffmail Yahoo और हॉटमेल सभी निशुल्क ईमेल सेवा प्रदान करते हैं
98. सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां टूल बार में होती हैं
99.एमएस ऑफिस 2000 को माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया
100.माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के FOUNDER PAUL ALLEN AND बिल गेट्स है
101.विंडोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया IBM के द्वारा
102.SS Windows किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है gui
103.विंडोज 98 का विकास 1998 में हुआ
104.चिकित्सा शास्त्र के जनक को HIPPOCRATUS है
105.भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में है
106.विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश संयुक्त राज्य है
107. Facebook का सबसे अधिक यूजर अमेरिका के हैं
108.कीबोर्ड को हिंदी में कुंजीपटल कहा जाता है
109.ट्विटर के सबसे अधिक यूजर TURKEY में है
110.Android का संबंध कंप्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है
111.स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सेल की संख्या स्क्रीन रेजोल्यूशन के नाम से जाना जाता
है
112.दक्षिण गंगोत्री अंटार्कटिका में स्थित है
113.टेक्स्ट में आपकी पोजीशन CURSOR दिखाता है
114.वर्कशीट में सेलों का आयताकार समूह सेल रेंज है
115. स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को रूट डायरेक्टरी कहते हैं
116. प्रिंट के लिए फाइल मेनू सेलेक्ट किया जाता है
117.कट कॉपी और पेस्ट करने के लिए एडिट मैन्यू सिलेक्ट किया जाता है
118.एक्सेल में सेल के कंटेंट्स को FORMULA BAR डिस्प्ले करता है
119. कंप्यूटर में संचित फाइलों के समूह को डायरेक्टरी कहां जाता है
120.किसी डेटाबेस के डाटा फाइलों की सूचि को डाटा डिक्शनरी कहा जाता है
121.एम एस वर्ड में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को स्पेल चेक कहते हैं
122.सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन .DOC है
123.किसी कॉलम में टेक्स्ट पराया ALIGN होते हैं
124. एक्सेल में चार्ट WIZARD के प्रयोग से चार्ट बनाए जा सकते हैं
125. बाय डिफ़ॉल्ट डॉक्यूमेंट किस मोड में प्रिंट होता है पोर्ट्रेट
126.डायरेक्टरी में डायरेक्टरी को सब डायरेक्टरी कहा जाता है
127.परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को क्या कहते हैं डेटाबेस
128.नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट CTRL+N है
129.एम एस वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान स्पेलिंग में त्रुटि को दर्शाता है 130.एक्सेल में सेल की पहचान एड्रेस करता है
131.भारत में सुपर कंप्यूटर परम का निर्माण पुणे में किया गया
132.डिजिटल कंप्यूटर की कार्य पद्धति गणना एवं तर्क सिद्धांत पर आधारित होती है
133. VACCUME TUBE प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर से संबंधित है
134. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग करते थे
135.माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन का संबंध कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से है
136.गूगल सर्च इंजन है
137.IBM कंपनी है
138.कंप्यूटर में परमानेंट मेमोरी को रोम कहते हैं
139. कंप्यूटर केMAIN SYSTEM BOARD मदरबोर्ड कहते हैं
140. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस माउस है
141. सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई का परास होता है 64 BIT तक
142.बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है 111
143.डाट मैट्रिक्स प्रिंटर का एक प्रकार है
144.MODEM कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है
145.कंप्यूटर में विंडो एक प्रकार का सॉफ्टवेयर
146.कंप्यूटर वायरस एक प्रकार सॉफ्टवेयर मुख्यता प्रोग्रामों को नष्ट करता है
147.प्रकाश भंडारण सूचना प्रद्योगिकी नहीं है
148.विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर है अनुपम एक सुपर कंप्यूटर है
149.भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है C-DEC
150.BIT कंप्यूटर की सबसे छोटी इकाई है
151.माइकल एंजेलो एक कंप्यूटर वायरस है
152.सारे कंप्यूटर में मशीनी भाषा लागू होती है
153.APPLE चौथी पीढ़ी का एक कंप्यूटर है
154.अनुपम भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परयोजना है
155.क्वांटम कंप्यूटर मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कंप्यूटर होगा 156.एक लोकप्रिय विंडो इन इन्वायरमेंट Windows 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 2000 में निर्मित की गई
157. SPAM कंप्यूटर विषय से संबंधित शब्द है
158.फाइल को अक्सर डॉक्यूमेंट कहते हैं
159.परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को डेटाबेस कहा जाता है
160.कंप्यूटर के कार्य करने के सिद्धांत है प्रॉसेस
161.माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है उसे माइक्रोचिप कहा जाता है
162.प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देता हैं उसे फाइल नाम कहते हैं
163 विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की एडिटिंग कहलाता है
164. एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए इंसर्ट मेनू चार्ट का विकल्प सही है
165. CTRL+S की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं
166. स्प्रेडशीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है रोज एंड कॉलम
167. टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाला सॉफ्टवेयर को वर्ड कहते हैं
Post a Comment